व्‍यवसायी से लूट की कोशिश मामले में पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली

व्‍यवसायी से लूट की कोशिश मामले में पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली











व्यवसायी से लूट की कोशिश के मामले में गुलरिहा एवं पिपराइच पुलिस ने तीन दिनों में करीब दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पिपराइच पुलिस ने लूट की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।


पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी आरिफ लारी को रविवार की रात करीब आठ बजे भटहट पुलिस चौकी के समीप बदमाशों ने तमंचा के बल पर लूटने की कोशिश की थी। लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने व्यवसायी पर फायरिंग भी की थी। बदमाशों का तमंचा देख व्यवसायी ने बच्चों के खेलने वाला गन समझ कर उनसे भीड़ गया था। बाद में जब घटना स्थल दो खोखा बरामद हुआ तो पिस्टल होने की जानकारी हुई और वह दशहत में आ गए।


अधिकारियों के निर्देश पर गुलरिहा एवं पिपराइच पुलिस ने अब तक करीब दो दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। मगर तीन दिनों के बाद भी पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं पता चल सका। पिपराइच के इंस्पेक्टर सधीर कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है। वहीं गुलरिहा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, भटहट चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। 














  •  

  •  

  •  

  •