दोस्त ने ही की थी त्रिभुवन की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा
संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के जमिरा निवासी राजगीर त्रिभुवन की हत्या के मामले का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा सहित गांव के निवासी दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से त्रिभुवन का एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ उसके बाद हत्या कर दी। पकड़े गए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को जमिरा निवासी त्रिभुवन राजभर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थोड़ी दूर गेहूं के खेत में मिला था। उन्होंने बताया कि शव मिलने के दो दिन पूर्व 11 फरवरी की देर शाम को त्रिभुवन घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन में इस बात की पुष्टि हुई कि 11 फरवरी की शाम को गांव के पश्चिम पुलिया पास से वह गांव निवासी छोटू उर्फ किशन की साइकिल पर बैठकर मुखलिसपुर शराब पीने गया था। पुलिस मामले को इसे ही टार्गेट बनाकर अपनी जांच पड़ताल शुरू की।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा की तलाश में क्षेत्र गश्त पर थी। इसी दौरान चौकी प्रभारी मुखलिसपुर अमला यादव भी पहुंच गए। सूचना मिली कि छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा अपने घर जमिरा में मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान सामने से छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में कृष्णा ने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि 11 फरवरी को त्रिभुवन उससे मिला। त्रिभुवन पहले से ही नशे में धुत था। साइकिल पर बैठकर वह साथ में मुखलिसपुर गया। रहां जमकर शराब पी।
इस दौरान त्रिभुवन नशे में ही उससे उलझ गया। समझा बुझाकर कर किसी तरह वह त्रिभुवन को साइकिल पर बैठाकर नहर मार्ग से वापस उसे घर छोड़ने जा रहा था। पुलिस के अनुसार एक मैरेज हाल के पास त्रिभुवन छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा की साइकिल से उतर गया। कृष्णा को साइकिल समेत नीचे गिरा दिया। फिर दोनों में नहर पर हाथापाई शुरू हो गई।
सिर पर डंडे के वार से हो गई मौत
इस दौरान पहले से साईकिल में छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा ने डंडा बांध रखा था। उसे निकलकर गुस्से में त्रिभुवन के सिर पर दो वार कर दिया, जिसके कारण त्रिभुवन की मौके पर ही मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नीचे गेहूं के खेत में ले जाकर शव रख दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जेब तलाशी के दौरान लोवर निकालकर थोड़ी दूर रख दिया था। भागते समय पकड़े जाने के भय से उसका दो सिम छोड़ मोबाइल लेकर भाग गया था। त्रिभुवन के पिता अगले दिन छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा के घर पहुंचे। अपने बेटे के बारे में पूछताछ की। उसने शराब पीने के बाद त्रिभुवन मुखलिसपुर में किसी की बाइक पर बैठकर जाने की मनगढ़ंत कहानी पेश कर दी थी।
डंडा और मोबाइल बरामद
हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा घटनास्थल के पास से एक झाड़ से बरामद किया है। त्रिभुवन का गायब मोबाइल भी छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा के पास से बरामद किया है। हत्यारोपी छोटू उर्फ किशन उर्फ कृष्णा गुप्ता पुत्र स्व. राम लौट निवासी जमिरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सम्बंधित न्यायालय भेज दिया गया है।